उत्तर प्रदेश/लखनऊ महिगवा थाना क्षेत्र के खंतारी गाँव को पुलिस ने छावनी मे बदल दिया है। दो दिन पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर हुवे विवाद में गाँव के लोगो ने पुलिस पर पथराव किया था। आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स गाँव में लगाई गई है जिसके बाद पुलिस ने पूरे गाँव को छावनी में बदल दिया है। चप्पे — चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स RAF तैनात कर दी गई है।
बिना परमिशन जुलूस निकलने के एलान के बाद,बढाई गई सुरक्षा व्यवस्था
बताया जा रहा है कि खंतारी गांव मे बाबा साहब की जयंती पर बिना परमिशन जुलूस निकलने का ग्रामीणों ने एलान किया था। जिसके बादके बाद सोमवार को खंतारी के बाहर और प्रतिमा के चारोंतरफ,पीएसी,आरएएफ, पुलिस, महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार के बवाल से निपटने के लिए बज्र वाहन भी गांव के बाहर तैनात है ।
शिवपुरी गांव में फोर्स तैनात
मौके पर मौजूद एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि गांव के बाहर आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। माहौल पूरी तरह से शांति पूर्ण बना हुआ हैं। साथ ही शिवपुर गांव मे भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।