उत्तर प्रदेश/लखनऊ विधानभवन में फुल ड्रेस रिहर्सल का मंगलवार को आयोजन किया गया है। आजोजन मे तमाम कलाकरो ने भाग लिया है। संस्कृतिक कार्यक्रमो से लेकर परेड का भी रिहर्सल किया गाया है।रिहर्सल मे तमाम कलाकारो से लेकर एनसीसी कैडेट ने भी प्रतिभाग किया है। जहां कलाकरो ने देश भक्ती गीतो पर अपने डांस का पूर्वअभ्यास किया है। वही दूसरी तरफ एनसीसी कैडेट ने परेड और घ्वजारोहरण समारोह की प्रेक्टिस की है। मंडलायुक्त रौशन जैकब और डीएम सूर्य पाल गंगवार भी इस फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम मे मौजूद थे। दोनो ने विधानभवन के आपस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।कलाकरों के फुल ड्रेस रिहर्सल में शासन प्रशासन के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद थे । इस दौरान विधानभव के आस — पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। 15 अगस्त के क्रार्यक्रमो में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए अभी से ही शासन प्रशासन ने कमर कर ली है। विधानभवन के सौ,दौ सौ मीटर के दायरे मे कोई भी वाहन खड़ा नही किया जाएगा । एक महीने पहले से ही पुलिस लगातार पैदल गश्त करके विधानभवन के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था पर पनी नजर बनाए हुए है।