उत्तर प्रदेश/लखनऊ। लोक सेवा आयोग ने अगली तीन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार इन परीक्षाओं की संशोधित तारीखों का ऐलान करते हुए बताया है कि,
अब पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते तीन भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसमें पुलिस भर्ती परीक्षा को 23 से 31 अगस्त के बीच करवाया जाएगा। इसके साथ ही होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित होगी। होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर को होगी। इसके बाद सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित होगी।