उत्तर प्रदेश/अयोध्या। रामनगरी में भी चोरो का बोल — बाला है। यहां के रामपथ और भक्ति पथ पर लगी हजारों बैम्बू लाइट चोरी हो गई है। जिनकी कीमत 50 लाख रूपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। रामनगरी में चोरी की ऐसी घटना शर्मनाक है। चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। रामपथ से भक्ति के बीच 12.97 किमी में फैले इस सड़क से 3800 बैम्बू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर पर चोरो ने हाथ साफ किया है। इस चोरी के बाद प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। एक तरफ जहां सरकार ये दावा करती है कि,अयोध्या मॉर्डन और स्मार्ट सीटी के रूप में विकसित हो रहा है। तो वही दूसरी तरफ अयोध्या की सड़को पर लगी बैम्बू लाइट भी सुरक्षित नही नजर आ रही है। यहां चोरो का आतंक मचा हुआ है। अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है की योगी सरकार में इन चोरो की गिरफ़्तारी के बाद इन्हे कैसी सजा मिलेगी है।
मई में हुई थी चोरी पर मुकदमा अगस्त में कराया गया दर्ज
पुलिस की शिकायत के अनुसार ‘‘रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं। पिछले 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को जांच के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं। जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों द्वारा सोरी की कर ली गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।