उत्तर प्रदेश/लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके के बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 70 वर्षीय किसान मखोले का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के गले व शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान पाए गए है।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जिससे आशंका व्यक्त की जा है कि किसी ने उसकी हत्या की होगी। शव के पास ही मृतक का गमछा,चप्पल और एक ईट पड़ी थी। मृतक के परिजनों ने एक सिपाही की मिलीभगत से गांव के ही एक युवक द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
नानमउ बंथरा का रहने वाला किसान मखोले,सुनील कुमार सहित कई ग्रामीण लोगों के साथ काशी-विश्वनाथ दर्शन करने गये थे। इधर मखोले के घर में बदमाशों ने उनके परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना में मखोले के बेटे पप्पू ने सुनील के चचेरे भाई संजय कुमार व जितेन्द्र सहित कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस नामजद आरोपियों को थाने लायी और छोड दिया। आरोप है कि थाने से बाहर निकलने पर आरोपियों ने मृतक मखोले के बेटे पप्पू को जान से मारने की धमकी दी।
लूटपाट करने वालों ने कर दी किसान की हत्या,आरोप
मृतक के बेटे पप्पू ने पुलिस को तहरीर दी है कि तीर्थयात्रा से वापस लौटने के बाद आरोपी संजय कुमार का चचेरा भाई सुनील मंगलवार की देरशाम उनके पिता का तीर्थयात्रा वाला प्रसाद लेकर घर आया था उसने बताया कि मखोले रास्ते में है। लेकिन मखोले घर नही पहुचे दूसरे दिन सुबह सुनील मखोले का शव जंगल में पड़ा होने की सूचना लेकर पप्पू के पास पहुंचा।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछतांछ
एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि पुलिस आरोपी सुनील से पूंछतांछ के साथ साथ शिकायत और अनय पहलुओं पर जांच कर रही है।