उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बख्शी का तालाब में बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण प्राप्त कराया जाएगा। जिसमें बीकेटी विकास खण्ड क्षेत्र में रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एंव सामान्य वर्ग से दो व अनुसूचित जाति के दो लोगों को ऋण दिया जाएगा। यह योजना बीकेटी खण्ड विकास की अधिकारी पूजा पाण्डेय के नेतृत्व में कराई जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को स्थानीय क्षमता के आधार पर रोजगार के अवसर सजृन करने के लिए बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण प्राप्त कराया जाएगा। वही बख्शी का तालाब विकास खण्ड की अधिकारी पूजा पाण्डेय ने बताया कि,इस योजना के तहत बख्शी का तालाब विकास खण्ड क्षेत्र में रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग एंव सामान्य वर्ग से दो व अनुसूचित जाति के दो लोगों को ऋण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि,इस ऋण योजना में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति लाभार्थी को 35 प्रतिशत एंव सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत ऋण लेने के इच्छुक प्रतिभागी आगामी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ ही सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के लोगों को मिलेगा सुनहरा मौका। सभी की प्राप्त कराया जाएगा ऋण।