Paris News: भारत पेरिस पैरालंपिक में 12 खेलों में लेगा हिस्सा—पीएम मोदी

Share

Loading

Paris Paralympics: अगस्त माह से शुरू हो रहे पैरालंपिक के 12 खेलों में भारत भाग लेगा। जिसमें पैरा साइकिलिंग,पैरा नौकाचालन,और ​हष्टिबाधित जूडो आदि खेलों को शामिल किया गया है।
पेरिस में 28 अगस्त से लेकर आठ सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए भारतीय दल तैयार है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 11वीं बार ध्वजारोहण करते हुए आगामी पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं। इसी साल पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से आठ सितंबर के बीच पेरिस में होगा। पीएम मोदी द्वारा आने वाले साल 2036 में ओलंपिक का भारत में आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि,आज तिरंगे के पीछे वो नौजवान दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत को सम्मान हासिल कराया था। पैरालंपिक खेलों में भी भारत के खिलाड़ी परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि,हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में भारत की धरती पर ओलंपिक का आयोजन हो। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। जी-20 के आयोजन की सफलता से सिद्ध हो गया है कि मेजबानी में हम नम्बर वन हैं।

टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में जीते 111 पदक

तीरंदाजी,एथलेटिक्स,बैडमिंटन,कैनोइंग,पावरलिफ्टिंग,रोइंग,निशानेबाजी,तैराकी,टेबल टेनिस और ताइक्वांडो जैसे खेल भी शामिल हैं। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की यह भारत के पैरालंपिक खिलाड़ियों की बढ़ती विविधता और प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीते थे।