Intertainment News :अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म खेल—खेल है तैयार, जल्द सिनेमा घरो में देगी दस्तक

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुम्बई। अपनी कॉमेडी और दमदार एक्शन से लोगो के बीच सुर्खिया बटोरने वाले खिलाड़ी ​कुमार एक बार फिर चर्चा में है। गौरतलब है कि,अक्षय कुमार की एक नई कॉमेडी फिल्म खेल.खेल जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज होने वाली है। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘खेल खेल छह सितंबर 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होगी। कई सीरियस रोल निभाने के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी फिल्म से वापसी कर रहे हैं। फिल्म में आपको अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क,तापसी पन्नू ,आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस फिल्म के साथ फरदीन खान भी बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। हालाकि, फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सामने आई खबर के अनुसार फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। गोल्ड-मिशन मंगल और ओह माय गॉड 2 (OMG 2) के बाद एक बार फिर से लंबी छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार अपनी टीम के वापसी कर रहे है। फिल्म की कहानी में तीन कपल हैं। ऋषभ (अक्षय) की एक एडल्ट बेटी है और अक्षय की पहली बीवी की मौत के बाद, वो वर्तिका यानी की वाणी कपूर से दूसरी शादी करते है। अक्षय कुमार ने फिल्म मे शानदार काम किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी सही है। अक्षय ने इस फिल्म से अपनी हेराफेरी और हाउसफुल जैसी कॉमेडी की याद दिला दी है। जबकी तापसी पन्नू ने शानदार काम किया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ है और अक्षय कुमार की फीस 60 करोड़। एक रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने अच्छी खासी एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी रुपये कमा लिए है। अक्षय कुमार स्टारर ओपनिंग डे पर आठ से दस करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी।