उत्तर प्रदेश/लखनऊ। दंगल का नाम आते ही आमिरखान की फिल्म का नाम याद आ जाता है।आए भी क्यों ना फोगाट फैमिली ने विश्व स्तर पर भारत का सिर जो उंचा किया है। अब देश के किसी कोने में दंगल का आयोजन हो तो दर्शक वहां पर वहीं दांवपेंच देखने पहुंच जाते है। जो उन्होने कभी दंगल फिल्म में देखे थे।
अयोध्या के पहलवान का कमाल तीनों दी पटखनी
बीकेटी इंदारा गांव में दंगल का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता की अगुवाई किया गया। यहां पर इस दंगल में आए चार पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता हुई।जिसमें अयोध्या के पहलवान बॉबी मिश्रा ने तीन पहलवानों को पटखनी देकर दंगल की तीनों कुश्तियां पर जीत दर्ज की है।
लखनऊ के मनोज ने किया कमाल
इंदारा प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह से अबकी बार भी इसका अयोजन करवाया गया। जिसमें खेसराई के पहलवान मेराज,अयोध्या के पहलवान बॉबी मिश्रा ने तीन कुश्तियां जीत कर दंगल का 26 सौ रुपए का पुरस्कार जीता है। इसके बाद दो कुश्तियों पर अपनी जीत दर्ज कर लखनऊ के मनोज रजवा ने दूसरे नम्बर पर रहे। इनको दो हजार का पुरस्कार दिया गया है।यहां पर बराबंकी के सुलेमान और खेसराई के मेराज ने भी इस दंगल में भाग लिया।