Fatehpur Crime:उलझी कॉस्टेबल प्रियंका सुसाईट मिस्ट्री,पुलिस और पिता की थ्योरी अलग—अलग

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। यूपी के फ़तेहपुर स्थित थरियांव थाने पर तैनात महिला कॉस्टेबल प्रियंका सरोज ने रविवार रात 11 बजे अपने मंगेतर से बात करने के बाद आत्महत्या कर लिया। उसका शव सरकारी आवास की फर्श पर पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कॉस्टेबल के पिता ने इसके लिए डॉ चंदन को जिम्मेदार ठहराया है।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फतेहपुर पुलिस के मुताबिक जौनपुर जनपद के पतौरा की रहने वाली प्रियंका सरोज पुलिस कर्मियों के तीन मंजिला आवास की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में रहती थी।रविवार को रात की ड्यूटी पूरी कर अपने कमरे पर लौटी। इसके बाद रात करीब 11 बजे कांस्टेबल ने अपने मंगेतर से फोन पर बात किया। बातचीत के दौरान, दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद प्रियंका ने आत्महत्या कर लिया।

मंगेतर ने ही पुलिस से व्यक्त की आत्महत्या की आशंका

प्रियंका सरोज द्वारा कोई बड़ा कदम उठाने की आशंका जताते हुए युवक ने खुद ही स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही और इंस्पेक्टर कमरे में पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अन्दर दाखिल हुए तो कांस्टेबल फर्श पर बेहोश पड़ी थी।

दो माह बाद नवम्बर 18 होने वाली थी प्रियंका की शादी

मृतका के पिता का आरोप है कि, प्रियंका की 18 नवम्बर को शादी होने वाली थी, लेकिन चन्दन का दबाव था कि वह यह रिश्ता तोड़ दे। बीती रात, चन्दन से बातचीत के दौरान ही प्रियंका ने यह क़दम उठाया। घटना के बाद चन्दन ही सबसे पहले मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चंदन उनके बेटे का साला है।