उत्तर प्रदेश/लखनऊ। अयोध्या में रेप के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुच कर जेल की हवा खा रहे सपा नेता मोइद खान के मामले में प्रशासन ने एक बडी कार्यवाही की है। बृहस्पतिवार को प्रशासन का बुल्डोजर मोइद खान के निजी कॉम्पलेक्स पर चला है। इसे ढहाने से पहले कॉम्पलेक्स में चल रहे बैंक और दूसरे प्रतिष्ठानों को वहां से दूसरी जगह पर शिफट कर दिया गया।
अयोध्या से सपा सांसद के करीबी है मोइद खान
लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के टिकट यहां से जीते सांसद अवधेश प्रसाद के बेहद करीबी कहे जाने वाले सपा नेता मोइद खान भदरसा में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी है। इस मामले में वह इन दिनों जेल में है। लेकिन मोइद खान के इस कारनामें पर योगी सरकार ने कहा रुख अपनाया है।
रेपिस्ट का शॉपिंग कॉम्पलेक्स ढहाया गया
दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया गया है। अवैध तरीके से बनाए गए उसके शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ भदरसा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची। इसके बाद कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चलने वाले बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को खाली करवाया गया। इसके पहले भी उसकी बेकरी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।