Deputy CM News:ग्राम चौपालों के जरिए अधिकारी गांव और ग्रामीणों से जुड़ें—केशव प्रसाद मौर्या

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि,ग्राम चौपालों को और अधिक प्रबल व प्रभावी बनाया जाए।अधिकारी इनके माध्यम से गांव और ग्रामीणों से जुड सकते है। ग्राम्य विकास विभाग की सोशल मीडिया की मजबूत विंग तैयार की जाय।ग्राम्य विकास विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग की उपलब्धियों को लगातार अपलोड किया जाय। जिससे सभी लोगों को यह जानकारी मिल सके कि विभाग में क्या हो रहा है। उन्होने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए है।

महिला समूहों के उत्पदों को बिेक्री का उचित प्लेटफार्म दिलाएं

समूहों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने, उनकी बिक्री कराने के लिए उचित प्लेटफार्म दिलाने के प्रभावी प्रयास किया जाए। समूहों के उत्पादों के सर्टिफिकेशन का भी प्रयास किया जाए।मनरेगा के श्रमिकों को समय से भुगतान होना ही चाहिए। निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिकों व समूहों की दीदियों को नियमानुसार विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग में भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाए।

सोशल मीडिया पर साझा करें विभागीय कार्य,अपनी कहानी -अपनी जुबानी की सक्सेज स्टोरी

ग्राम विकास की योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों की सक्सेज स्टोरी अपनी कहानी अपनी जुबानी बनायी जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग के कार्यो का प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग करें।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, स्टेट से लेकर विकास खण्डों तक डेवलप किया जाय और इसमें सभी एकाउंट वेरीफाई होने चाहिए। इसी तरह आजीविका मिशन का भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राज्य से लेकर उपायुक्त (एन आर एल एम) तक डेवलप किया जाय। आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों व जन जाति के लाभार्थियों को सोशल मीडिया पर विशेष रूप से हाईलाइट किया जाय। कहा कि सोशल मीडिया पर कोई जायज समस्या का कोई उल्लेख करे तो उसे रिप्लाई किया जाय।अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं का खण्ड विकास अधिकारी व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी नियमित निरीक्षण करें।