Intertaiment News :बार्डर टू में सनी देओल के साथ दिखेगे वरूण धवन, 29 साल बाद दिखेगा फिल्म का दूसरा पार्ट

Share

उत्तर प्रदेश/मुंंबई। बॉर्डर टू एक देशभक्ति वॉर ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है, जिसे अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल मुख्य एक्टर और लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन अब एक्टर वरुण धवन को कास्ट में सनी देओल के साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं। फिल्म में देश देशभक्ति कूट— कूट कर भरी है। गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के मौके पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। सनी देओल इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं। फिल्म मे वरुण धवन के नाम से ही फैंस मे फिल्म देखने की काफी बेसब्री है। सनी और वरुण के अलावा फिल्म में अभी किसी ओर स्टार की एंट्री नहीं हुई है। कहा जा रहा था कि, फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्री हो रही थी और फिर उनकी जगह वरुण धवन को लिया गया है।

1997 की बॉर्डर के 29 साल के बाद रिलीज होगी बॉर्डर बॉर्डर टू

1971 के इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर साल 1997 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। करीब 29 साल बाद बॉर्डर का पार्ट टू बन रहा है।