उत्तर प्रदेश/लखनऊ। आदर्श व्यापार मंडल अब बीस साल का हो चुका है। बीस गौरवशाली वर्षो की उपलब्धियो को लेकर संगठन 20वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर “गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को “व्यापारी रत्न सम्मान “से सम्मानित किया गया।संगठन के बीस साल होने पर 20 किलो केक काटा गया।
संगठन में 50 हजार नए व्यापारियों को जोडकर संगठन का विस्तार
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उपस्थित पदाधिकारियों को इस वर्ष प्रदेश में 50000 नए व्यापारियों को सदस्य के रूप में जोड़ने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा सरकार से व्यापारियों के हितों में नीति बनवाना ,संगठन का लक्ष्य है तथा व्यापार को बचाने और बढ़ाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाना उद्देश्य हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया कल 24 अगस्त को बाराबंकी में स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य “व्यापारी सम्मेलन ” का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारी नेता हिस्सा लेंगे तथा व्यापारियों की समस्याओं को मुखरता से उठाएंगे। जिसमें जीएसटी की विसंगतियां, व्यापारी नीति आयोग बनवाने की मांग, ई-कॉमर्स पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी ,व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, व्यापारी पेंशन योजना, वॉटर टैक्स, एवं विभिन्न जिलों के अलग-अलग जिलों की अलग-अलग समस्याओं को उठाया जाएगा। इसका ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम योगी तक भेजा जाएगा।
गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम में हुए सम्मानित
“गर्वोत्सव एवं व्यापारी रत्न सम्मान कार्यक्रम” में सम्मानित होने वाले 20 वर्ष पुराने पदाधिकारियों में मुख्य रूप से शशिकांत शर्मा, मोहम्मद अफजल, नरेश शर्मा,कुलदीप यादव ,सोनी भार्गव, राजेश्वर शिंदे, श्रीमती बिंदु जैन नागार्जुन कृष्ण सिंह, हिमांशु गुप्ता ,अविनाश त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ, इकबाल हसन, आशीष गुप्ता ,मुशीर अहमद लारी, पवन जायसवाल ,जितेंद्र चौरसिया, सुदर्शन कटिहार, श्याम सुंदर अग्रवाल, मनीष पांडे ,प्रवीन मिश्रा आदि शामिल थे
“