उत्तर प्रदेश/लखनऊ। नेपाल में भारतीय बस के नदी में गिरने के हादसे को लेकर सीएम योगी के निर्देश पर राहत आयुक्त ने महराजगंज एसडीएम सीओ ओर एसओ सोनौली को मौके पर भेजा है। इस बस हादसे में 27 यात्रियों की मौत हुई है और 16 यात्रियों का इलाज चल रहा है।
नेपाल के तानाहुन जिले में महाराष्ट्र के पर्यटक यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी
नेपाल में 47 पर्यटक यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिर गई है।यह बस यूपी के गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई थी। नेपाल के काडमांडू के लिए शुक्रवार को निकली थी लेकिन सुबह लगभग 11 बजे पोखरा से काडमांडू के रास्ते में तनहुन के अंबुखैरेनी के पास ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस जा गिरी।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार को भारत के महाराष्ट्र आएंगे शव
महाराष्ट्र सरकार ने यूपी राहत आयुक्त कार्यालय को अपने स्तर से ऑपरेशन संचालित करने का आग्रह किया। रविवार की दोपहर नेपाल में सभी मृतको का पोस्टमार्टम होने के बाद भारतीय टीम को सभी शव सौपे जाएंगे। इसके बाद शवों को सड़क के रास्ते गोरखपुर लाया जाएगा। गोरखपुर एयरपोर्ट से सभी शव महाराष्ट्र भेजे जाएंगे। जबकि घायलों को इलाज के बाद नेपाल से भारत लाया जाएगा।