उत्तर प्रदेश/लखनऊ।उन्नाव सदर कोतवाली के शिवांशी रेस्टोरेंट के पास पति पत्नी के मल्ल युद्ध का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पति पत्नी के बीच हो रहे इस मल्ल युद्ध को देखने के लिए उनके चारों तरफ यहां पर भारी भीड़ जमा हो गया। जब लोगों की भीड़ जमा हुई तो पुलिस भी आयी।
पुलिस बनी तमाशबीन,देखती रही मारपीट
पति पत्नी के बीच मारपीट की सूचना मिलने पर उस इलाके में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर तो आए लेकिन वह भी भीड़ का ही हिस्सा बन गए। न तो मारपीट को रोका और ना ही पति पत्नी के बीच किसी प्रकार हस्तछेप किया। जिससे दोनो के बीच मारपीट को रोका जा सके।
वीडियों को पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जब मारपीट और तमाशबीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संज्ञान लिया। अब उन पुलिस कर्मियों पर भी बन आयी है जो मारपीट स्थल पर गए तो थे लेकिन वहां पर जाकर केवल तमाशबीन बन गए। उन्होने अपने कर्तव्य का पालन नही किया।