उत्तर प्रदेश/ बिजनौर। किसान एक्सप्रेस रविवार सुबह चार बजे दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन इंजन 13 बोगियों को लेकर चार किमी आगे निकल गया।जबकि बाकी अन्य आठ बोगियां चार किमी पीछे छूट गयी। लेकिन छूटने के बाद भी यह आठ बोगियां पटरी पर एक घंटे तक दौडती रही। जिनको रेलवे अधिकारियों ने किसी प्रकार रोककर किसान एक्सप्रेस से जोड़ा। गनीमत यह रही कि इंजन से अलगे होने के बाद भी यह आठ बोगियां पटरी पर ही थी।
ट्रेन में पुलिस सिपाही परीक्षा के अभ्यर्थी थे सवार
किसान एक्सप्रेस से जिस समय बोगियां अलग हुई उस समय पुलिस सिपाही परीक्षा के अभ्यार्थी सवार थे। जो परीक्षा देने जा रहे थे। लेकिन ट्रेन की आठ बोगियो के पीठे रह जाने का जब उन्हे पता चला तो वो सहम गये। परीक्षा छूट ना जाए इसलिए वो बोगियो से निकलकर दूसरे वाहनों से अपने अपने सेंटर पर चल दिए।
बोगियों के इंजन से अलग होने पर मचा मचा हड़कंप
ट्रेन की आठ बोगियां जब इंजन से अलग हुई और यात्रियो को इसकी सूचना हुई तो यात्रियो में चीख पुकार मच गयी। यात्री सहम गए। बिना इंजन के पटरी पर चल रही बोगियां कही पटरी से पलट ना जाए इस बात से भी यात्रियो मे दहशत मच गई। ट्रेन मे बैठे कुछ यात्री जोर — जोर से चिल्लाने लगे।
कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के पास ट्रेन की बोगियो की कपलिंग टूटने से यह हादसा सुबह चार हो गया। जिसकी सूचना पर रेलवे के आधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की आठ बोगियो को ट्रैक पर आगे बढने से रोका गया। इस दौरान लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगियां पट्टरी पर रूकी।