Varanasi News :देव दीपावली पर नहीं होगी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन बुकिंग

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/ वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन आरती टिकट की बुकिंग बंद कर दी गई है। मंदिर प्रशासन ने यह फैसला तब लिया जब 14 से 16 नवंबर तक सभी स्लॉट फुल मिले। मंदिर के एसडीएम शंभू शरण के अनुसार जो टिकट कैंसिल होगा उसी पर दोबारा बुकिंग होगी। वरना कोई टिकट बुक नहीं किए जाएंगे। सभी आरतियों के टिकट भी फुल हैं।

देव दीपावली पर नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग

एसडीएम शंभु शरण ने बताया- देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ के धाम में किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। मंदिर में इस प्रक्रिया में शामिल सुगम दर्शन, चारों पहर की आरती, वर्चुअल और ऑफलाइन रुद्राभिषेक, कथा सन्यासी भोजन, सभी प्रकार की पूजा, श्रृंगार और किसी भी प्रकार का अनुष्ठान ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया – 14 से लेकर 16 नवंबर तक ऑनलाइन मोड का कोई भी स्लॉट खाली नहीं है।

15 को देव दीपावली, उमड़ेंगे 2 लाख भक्त

एसडीएम ने बताया-कि, विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए देव दीपावली पर कई दिन पहले से ही लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है। ऐसे में मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग बंद की गई है। मंदिर में देव दीपावली के दिन भी कोई स्लॉट नहीं खाली है। ऐसे में इस दिन कोई ऑनलाइन नयी बुकिंग नहीं होगी। इसके अलावा इस वर्ष देव दीपावली पर 2 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है।

कैंसिल होने पर होंगे ऑफलाइन बुक

एसडीएम शंभू शरण ने बताया- ऑनलाइन टिकटों में यदि कोई टिकट कैंसिल होगा तो वह स्लॉट ऑफलाइन बुक होगा। फिलहाल तीन दिन तक मंगला आरती, दोपहर की भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार आरती के सभी टिकट बुक हैं।