उत्तर प्रदेश/लखनऊ आलमबाग थाना क्षेत्र के पास भंयकर सड़क हादसा हो गया। यहां पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। ई रिक्सा मे 12 स्कूली बच्चे बैठे थे। हादसे मे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसके बाद सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेंट टेरेसा , सीएमएस और लखनऊ पब्लिक स्कूल…
बमा दे कि, ई रिक्सा मे सेंट टेरेसा,सीएमएस, लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे। लेकिन सामाने से आ रही कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जिस कारण कार अनिंयत्रित होकर ई रिक्सा का टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर सभी बच्चे गिर गए और उन्हे गंभीर चोट आई।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्कूल की टीचर
बता दे कि, घटना की जानकरी होने पर स्कूल के टीचर भी मौके पर पहुंचे और बच्चो को अस्पताल पहुंचान मे पुलिस का सहियोग किया। सभी बच्चो को काफी चोट आई है। लोगो का कहना है कि, बच्चा को केवल आने जाने के लिए स्कूली वाहन का प्रयोग करना चाहिए। ताकी वो हमेशा सुरक्षित रहे है।