Integrated Sports Competition and Cultural Program News:खेलों में दिव्यांग बच्चों ने भरा दम,फहराया परचम

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का बुधवार को इटौंजा,बख्शी का तालाब ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्पन्न् हुए। इसमें विभिन्न विधालयों से 450 दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

दौड़,छूकर पहचानों,संतुलन दौड़ में बच्चों ने बाजी मारी

विद्यालय बेहटा व मल्लाहन खेड़ा के बच्चों की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।मल्लाहन खेड़ा की पल्लवी व विपुल ने 50 मीटर में,गणित दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर के अर्श प्रथम रहे,चम्मच दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भैंसामऊ की छात्रा प्रतिष्ठा प्रथम रही,माला बनाओ में किशनपुर की प्रियंका,छूकर पहचानो में सत्येंद्र व प्रा वि असनहा प्रथम रहे,सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय लासा की वैष्णवी प्रथम व संतुलन दौड़ में राहुल विजयी रहे।खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।