उत्तर प्रदेश/लखनऊ स्थित लोकभवन मे संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सीएम योगी के साथ ही डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि,जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने की कोशिश की, जनता ने उन्हें सबक सिखाया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में “दो शब्द” नहीं थे सेक्युलर और सोशलिस्ट।सीएम ने कहा कि,कांग्रेस ने चोरी से चुपके से यह शब्द जोड़े हैं।140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का काम करता है। सीएम ने कहा कि, संविधान मूल कर्तव्यों का निर्वहन ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान है टैगलाइन
बता दे कि,कार्यक्रम की टैगलाइन हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान है रखी गई थी। सीएम योगी ने बताया कि,ये “संविधान दिवस” कार्यक्रम पूरे वर्ष भर मनाया जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि, 1949 में आज ही के दिन “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की आधारशिला रखी गयी।बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान बनाया था। उन्होने कहा कि, 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकार किया। आज पूरा राष्ट्र संविधान दिवस मना रहा है। सीएम योगी ने कहा कि, 10 वर्ष पूर्व पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। 26 नवम्बर 2025 से संविधान दिवस मनाया जा रहा है। यूपी विधानसभा ने एक दिवस का सत्र इस पर रखा जायेगा।