100 year old Ganga bridge collapsed News :अंग्रेज जमाने का लगभग 100 साल पुराना गंगा पुल गिरा,किसी जमाने में इस पुल पर से लाखों लोग थे गुजरते

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/उन्नाव में बना लगभग सौ साल पुरान अंग्रेजो के जमाने का पुल मंगलवार को अचानक गिर गया। बता दे कि,पिछले तीन साल से प्रशासन ने इस पुल पर आवागमन बंद कर दिया था। ये पुल कानपुर-उन्नाव और लखनऊ को जोड़ने वाला पहला पुल था।

डबल व्यवस्था से बना ये पुल पर ऊपर नीचे दोनों तरफ से निकलने वाला था

बता दे की,अंग्रेजो के जमाने का बना ये पुल डबल व्यवस्था से बना हुआ था। इस पुल पर ऊपर नीचे दोनों तरफ से निकलने का रास्ता था। हालांकि अब दोनो साइड ध्वस्त हो चुकी है। किसी जमाने में इस पुल पर से लाखों लोग गुजरते थे।