उत्तर प्रदेश/लखनऊ सोशल मीडिया के इस जमाने मे लोग अपनी ज़िंदगी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ इंटरनेट पर शेयर करते है। पहले जो चीज़ें प्राइवेट मानी जाती थीं अब वो पब्लिक होने लगी है। लेकिन कुछ लोग इतने ज्यादा सार्वजनिक होने लगे है। कि,अब अपनी शादी मे दूल्हे के साथ खाई कस्में को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है। ऐसे ही कुछ एक वीडियो इन दिनो इंटर नेट वर वायरल हो रहा है। जिसमे दुल्हन ने कुछ ऐसी कस्मे खाई जिन्हे सुनकार आप भी हैरान हो जाओगे।
दुल्हन ने दिए मज़ेदार वचन
वायरल हो रहे वीडियो में जोड़ा शादी के मंडप में बैठा हुआ है। यहां पर दुल्हन के हाथ में माइक थी। जिस्मे वो अपने वचन दे रही थी। जिसमे उसने वचन बोला की ‘छल-कपट नहीं करूंगी. ईर्ष्या-द्वेष चुगली से बचकर रहूंगी। कम खर्च में घर का संचालन करूंगी। फिजूलखर्ची और फैशन से बचकर रहूंगी । दुल्हन इन वचनों को देते हुए चुगली और फैशन की बात पर खुद ही हंस पड़ती है। आस पास के लोग भी दुल्हन के इन वचनो को सुनकर अपनी हंसी नही रोक पाए।