उत्तर प्रदेश/लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में कमता से एक ऐसी खबर सामने आयी जो मानवता का दिल झोगझोड़ कर रख देगी। गौरतलब है कि, कमता निवासी चुन्नी लाल ने अपनी बेटी की शादी आशियाना में रहने वाले राम गोपाल शर्मा के बेटे से तय किया थी। समय के अनुसार चुन्नी लाल का परिवार अपने संबधीं और दामाद के स्वागत के लिए तैयार थे। लगभग पाँच सौ रिश्तेदार द्वार पर ही खड़े रहे लेकिन ना दूल्हा आया ना दूल्हे के परिवार से कोई समाचार। लंबे इंतज़ार के बाद जब चुन्नी लाल के परिवार ने अपने संबधी से संपर्क किया तो फ़ोन बंद मिला । जिसके बाद से पूरा परिवार थाने में अपनी गुहार लगाये बैठा हुआ है। लड़की और लड़की की माँ की स्थिति मानसिक रूप से गंभीर हो चुकी है।
किसी चीज की कमी नही रखी: चुन्नी लाल
बता दे कि,लडकी के पिता चुन्नी लाल का कहना है कि,शादी मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रखी गई रखी । जितना लड़के वालो ने कहा था उससे कई गुना ज्यादा बेहतर हर एक चीज़ थी। दोनो ही पक्षो की तरफ से सब कुछ तय तोड़ हो चुका था। फिर भी बारात उनके दरवाजे पर नही आई। चुन्नी लाल ने बताया की बंगला बाजार के रहने वाले लालबहादुर ने उनकी बेटी की शादी तैय कराई थी। लेकिन शादी के दिन बारात ही नही आई।