उत्तर प्रदेश/मुंबई अल्लू अर्जुन,रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की मोस्ट अवेटेड फिल्मपुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने तहलका मचा दिया है। एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में फिल्म के 3 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है। जबकी मुंबई में इस फिल्म की टिकट का दाम काफी मंहगा चला रहा है। मुंबई के मल्टीप्लेक्स मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में टिकट का दाम 3000 रुपये मे बिक रहा है। जबकी दिल्ली एनसीआर के एक थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के टिकट का दाम 1800 रुपए रखा गया है। पुष्पा 2: द रूल’5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
अल्लू अर्जुन की फिल्म मचा सकती है बॉक्स ऑफिस पर धमाल
उम्मीद है कि ‘पुष्पा’ का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगा। दावा किया जा रहा है कि, अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ‘बाहुबली2 ‘,’दंगल’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘आरआरआर’ ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।