उत्तर प्रदेश/ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और वह दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसान कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानो को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
नोएडा की सड़को पर लगा जाम
प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस का सख्त घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए, हालांकि थोड़ी दूर पर फिर से किसानों को रोक लिया गया है। लेकिन नोएडा की सड़को पर इन किसानो की भीड़ से काफी लंबा जाम लग गया। जिस कारण यातायात बाधित हो गया।
संसद भवन तक विरोध मार्च
एक जानकारी के अनुसार किसानों का मकसद नोएडा से संसद भवन तक विरोध मार्च निकालने का है। इस समय संसद भवन मे शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे मे किसानो का नोएडा मे रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट कर दिया है। लेकिन इस किसानो का आनदोलन लगातार बढ़ता हुआ दिख रही है।