Mirzapur Crime News :मिर्जापुर पेट्रोल पंप पर बदमाशो ने गन प्वाईट पर लूटे चार लाख रूपये,पुलिस जांच मे जुटी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मिर्जापुर मे स्थित एक पेट्रोल पंप पर गन प्वाईट के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना का सीसीटीवी मे केद हो गई है। बता दे कि,इस घटना के सामने आने के बाद पंप कर्मी पूरी तरह से सहम गए है। पुलिस इस सीसीटीवी ​फुटेज की मदद से बदमाशो की तलाश कर रही है।

गन प्वाईट पर की लूटपाट

बता दे कि,बदमाश सुबह चार बजे पेट्रोल पंप पर आ धमके और पंप के कैश काउटर पर बैठेकर्मीयो को पहले गन प्वाईट पर काबू किया फिर सारा कैश लूटकर फरार हो गए। बता दे कि,बदमाशो ने लगभग चार लाख रूपये की लूट की है। दोनो ही बदमाश अपने मुंह को मास्क से ढक कर आए थे । दोनो ही बदमाशो के हाथ मे गन थी। फिर दोनो उस गन के साहरे लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए