Devendra Fadnavis CM’s Oath Of Office News : फडणवीस सीएम बनें, मैं इसके लिए खुश हूं शिंदे

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/महाराष्ट्र में राज्यपाल से मिलकर महायुति के नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद शिंदे ने कहा कि, महायुति में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम काम करेंगे। मैं कोई नाराज नहीं हूं। एक टीम की तरह काम करेंगे। हमारी जिम्मेदारियां अब और बढ़ गई हैं। फडणवीस सीएम बनें मैं इसके लिए खुश हूं। वही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि इस सरकार में एकनाथ शिंदे हमारे साथ रहें। मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे।

सभी की नजरे शिंदे और पवार पर थी

बता दे कि, सबकी नजर एकनाथ शिंदे और अजित पवार के हावभाव पर टिकी थी । जहां अजित पवार तो खुश दिखे और कई बार मुस्कुराए । उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से बात भी की । लेकिन एकनाथ शिंदे गंभीर नजर आए। बता दे कि,करीब ढाई साल तक मुख्यमत्री रहें एकनाथ शिंदे की पार्टी को उम्मीद थी कि शिंदे फिर से सीएम बनेंगे। लेकिन भाजपा को बंपर सीट मिलने के बाद सब कुछ बदल गया। क्योकि,अब सीएम पद ​के लिए भाजपा ने शिंदे को चुना है।

5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था। जिसके बाद बुधवार, चार दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक मे देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। गुरुवार 5 दिसंबर को फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे।