Mistake On Hoarding News :लखनऊ मे लगी होर्डिग पर हुई गलतियों ने आम नागरिकों का खीचा ध्यान,विज्ञापन एजेंसी का बना मजाक

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ:गलती विज्ञापन एजेंसी की हो या PWD की? लापरवाही,आने-जाने वाले लोग अब मजे ले रहे हैं। सवाल यह उठता है कि सरकार ने टेंडर शिक्षित और अनुभवी हाथों में क्यों नहीं दिया?

क्या है होर्डिग मे गलती

होर्डिग पर हुई गलतियों ने आम नागरिकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। होर्डिग मे एक ओर North को Morth लिखा गया है। तो दूसरी ओर गोमती नगर को अंग्रेज़ी में Gomati Nagar लिखा गया है। अब इसे देखकर हर कोई विज्ञापन एजेंसी का मजाक बना रहा।

कहा लगी है ये होर्डिग

यह होर्डिंग्स रहीमनगर चौराहे से सेक्टर 25 के बीच लगाई गई हैं। अपोज़िशन भले ही कुछ बोले या न बोले, लेकिन जागरूक नागरिक यह पढ़ और समझ सकते हैं। कि यह गलतियां अनदेखी का नतीजा हैं। सवाल यह है कि इन चूकों का जिम्मेदार कौन है?