Lucknow Tiger’s Roar News :लखनऊ के रहमानखेड़ा में बाघ की आहट, खेतो मे दिखे पैरों के निशान

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के काकोरी क्षेत्र स्थित रहमानखेड़ा के जंगल में बाघ की आहट दिखाई दी। यहां के हरदोई रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने खेत में मंगलवार सुबह किसी जंगली जानवर के पांव के निशाना ग्रामीणो को दिखाई दिए। जो दिखने में बाघ के पंजों की तरह हैं। जिसके बाद ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने पंजे की जांच की और बाघ के पंजे होने की आशंका जताई है।

पेट्रोल पंप के पास है घर…

बता दे कि, पेट्रोल पंप के सामने कुछ घर भी बने हुए है। जिसमे रहने वाले किसान का कहना है कि,बाघ की जानकारी होने के बाद से ही वो लगातार घर की रखवाली कर रहे है। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। जिसमे अभी कोई एसी हलचल या गतिविधी नही हुई है। जो बाघ की हो।

वन विभाग ने ग्रामीणो को किया अलर्ट

बता दे कि, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंजे के निशान देखे। रेंजर सोनम दीक्षित ने बताया कि पगचिह्न के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होने आस पास के ग्रामीणो सर्तक रहने की हिदायत दी है।