उत्तर प्रदेश/लखनऊ:BR हुंडई के सेल्स हेड विजय बिष्ट ने गुडंबा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दे कि,विजय सिंह बिष्ट ने सुसाइड करने से पहले अपने पड़ोसी को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा । जिसमे लिखा था की वो कंपनी के मालिक और ऑडिटर की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर रहे है।
जालसाजी के दस्तावेजों पर साइन कराना चाहते थे मालिक
बता दे कि,विजय बिष्ट ने व्हाट्सएप मैसेज मे ये आरोप लगाया है कि, कंपनी के मालिक और कंपनी के ऑडिटर जितेंद्र जालसाजी के दस्तावेजों पर साइन कराना का चाहते थे। मैसेज मे ये भी लिखा है कि, जब उन्होने जालसाजी के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया तो उनको 35 लाख के गबन में जेल भेजने की धमकी दी गई। उन्होने अपने व्हाट्सएप मैसेज मे कुछ और लोगे के नाम का उल्लेख भी किया है। जिसमे सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल का नाम शामिल है। गुडंबा पुलिस ने सब पर सुसाइड के लिए उकसाने की धारा में FIR दर्ज किया है।