उत्तर प्रदेश/पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख़्तार अंसारी के करीबी शकील हैदर इलाज के दौरान केजीएमयू में बीते दिनो मौत हो गई थी। बता दे कि,शकील हैदर पर बैक से करोड़ो रूपये हड़पने का आरोप है। मामले मे शकील जेल मे कई दिनो तक बंद था। लेकिन उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे… थी। वही आरोपी की पत्नी सबा परवीन और पुत्र रजा हैदर पर 156 (3) के तहत सीजीएम के आदेश पर ग्लोबल निधि लिमिटेड कंपनी बनाकर लोगों के साथ लाखों की ठगी करने पर अमीनाबाद थाने में मारपीट, धोखाधड़ी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। ये मुकदमा मॉडल हाउस निवासी शेख मोहम्मद रेहान ने दर्ज कराया है। पीड़ित द्वारा अमीनाबाद थाने और पुलिस कमिश्नर को शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसे लेकर वो काफी ज्यादा नाराज है।