उत्तर प्रदेश/लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर CM योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सरदार पटेल स्मृति समारोह समिति का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे सीएम योगी भी शामिल हुए। CM योगी ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे। उनकी देशभक्ति, दूरदर्शिता और कर्तव्य निष्ठा से हर भारतीय प्रेरणा लेता है। उन्होंने देश के 563 से अधिक रियासतों को शांतिपूर्ण ढंग से भारत में मिलाकर राष्ट्र के एकीकरण का चुनौतीपूर्ण कार्य पूरा किया। सीएम योगी ने कहा कि,देश उनके इस चुनौतीपूर्ण कार्य को कभी नही भूलेगा।