MP Awadhesh Prasad:अयोध्या सांसद ने किए रामलाल के दर्शन बोले देश मे राम राज्य स्थापित होना चाहिए

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को रामनवमी के मौके पर सपरिवार रामलाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होने कहा कि मैने आज श्री रामलला के दर्शन किए और सभी देव तुल्य देश वासियो के सुख समृद्वि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होने कहा कि जैसे राम राज्य मे जो व्यवस्था थी वही व्यवस्था पुरे देश मे कायम हो मै एसी कामना करता हू। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या की जनता ने उन्हे लोकसभा चुनाव मे जीताया,उन्हे सांसद बनाया इसलिए वो पूरी कोशिश करेगे की जनता ने उन्हे जन उम्मीदो से जिताया है वो उन उम्मीदो पर खड़े उतरे।

मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने मे अभी डेढ,दो साल लग सकते है

अवधेश प्रसाद ने कहा​ कि,मंदिर का जो निर्माण कार्य बचा हुआ है उसे पूरा होने मे करीब डेढ से दो साल लग सकते है। सांसद ने कहा कि मै उन लोगो मे से नही हू जो केवल कमियां ही निकालते रहते है। उन्होने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि एक गिलास मे पानी आधा भरा हुआ है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो कहेगे गिलास आधा खाली है। लेकिन वही कुछ दूसरे लोग कहेगे गिलास आधा भरा हुआ है। तो मेरा विचार भी कुछ ऐसे ह की ​गिलास मे पानी आधा भरा हुआ है।