Lucknow Protest News: वेतन ​बढाने और ग्रह जनपद में तैनाती को लेकर सीएचओ का लखनऊ एनएचएम कार्यालय पर प्रदर्शन

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। एनएचएम की ओर से नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ वेतन विसंगतियों के विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को एनएचएम कार्यालय चारबाग का घेराव किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने सभी प्रदर्शनकार‍ियों को गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानीं जाएंगी वे प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।

मांगों के समर्थन में प्रदेशभर के सीएचओ हुए एकजुट

नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम की ओर से नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ वेतन विसंगतियों के विरोध में उतर आए हैं। प्रदेशभर के सीएचओ ने बुधवार को एनएचएम कार्यालय,चारबाग का घेराव किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। तभी एनएचएम के अधिकारियों ने पुलिस बुलाई और सभी को गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। जिसके बाद सीएचओ अब ईको गार्डन में धरना पर उतर आए हैं। एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि,उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली एएमएस स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमित,संविदा,आउटसोर्सिंग अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू की जानी चाहिए,न की केवल सीएचओ या संविदाकर्मियों पर। उन्होंने कहा कि,केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कैडर निर्माण कर छह वर्ष की सेवा दे चुके,सीएचओ को नियमित किया जाए। अन्य राज्यों की तरह सीएचओ का वेतन उत्तर प्रदेश में भी 25,000+15,000 किया जाए।

यह हैं प्रदर्शनकार‍ियों की मांगें

मध्य प्रदेश,हरियाणा,बिहार,मेघालय,मणिपुर में एनएचएम के तहत नियुक्त सीएचओ को 4,800 ग्रेड-पे अनुरूप वेतन और महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। एएमएस लागू करने वाले कैडर के लिए अन्य सरकारी कर्मियों की तरह वर्ष में उन्हें भी 30 ईएल व 24 सीएल दी जाएं। सभी सीएचओ को स्वेच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाए,ताकि वे अपने गृह जिले में मनोयोग से कार्य कर सकें।

मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि,जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी। तब तक प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा। प्रदर्शन में जनक सिंह,स्मृति कुमारी,शिवाकांत शर्मा,नित्यम विश्वकर्मा,रेखा राजपूत,राखी,वंदना यादव, राधाकृष्ण राघव,प्रदीप त्यागी,दिलीप राजपूत,अमरेश पांडेय,शिवम मिश्रा,अनिरुद्ध शर्मा आदि शामिल हैं।