Lucknow News: अब मोहन भागवत को भी मिलेगी मोदी-शाह जैसी सुरक्षा,केंद्र ने बढ़ाई RSS प्रमुख की सिक्योरिटी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। उन्हें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा मिलेगी। दरअसल,गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की सुरक्षा को जेड प्लस से बढ़ाकर एएसएल एडवांस्ड सिक्योरिटी लिएजॉन में बदल दिया है। बता दें कि आरएसएस प्रमुख को अभी तक जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि,गृह मंत्रालय ने कई जगहों पर मोहन भागवत की सुरक्षा में ढिलाई देखी है। जिसके बाद ही उन्होंने नए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर काम करना शुरू किया। साथ ही आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा को और मजबूत करने का फैसला लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि,कई भारत विरोध संगठन उन्हें निशाना बना रहे हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ाने जाने को लेकर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसकी जानकारी दी गई है। अब नई सुरक्षा श्रेणी के अनुसार,सीआईएसएफ की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेंगी,जहां मोहन भागवत दौरा करेंगे।

2015 में दी गई थी जेड-प्लस सुरक्षा

मोहन भागवत को जून 2015 में जेड-प्लस की सुरक्षा दी गई थी। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने भी उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा कवर देने का आदेश दिया था। हालांकि,उस समय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कर्मियों और वाहनों की कमी के कारण उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने असमर्थ हुए थे। जेड-प्लस सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिसमें एनएसजी के भी 10 कमांडो होते हैं।

पहले से ही सुरक्षा बल रहेगा तैनात

एएसएल श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित जिला प्रशासन,पुलिस,स्वास्थ्य और अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसियां शामिल होती हैं। जिस स्थान पर मोहन भागवत कार्यक्रम के लिए जाएगें,वहां पहले से ही एक टीम मौके का निरीक्षण करने जाएगी। उनके ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही मोहन भागवत उस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।

यूपी में एक बार फिर बढ़ाई गई RSS प्रमुख की सिक्योरिटी

यूपी में आए दिन हो रहे दंगों फसादों को दखते हुए प्रधानमंत्री सहित मोहन भागवत के लिए जेड—प्लस सुरक्षा को एक बार फिर लागू किया गया है। फिर ना हो कोई अनहोनी इस लिए RSS प्रमुख की सिक्योरिटी में बढ़ौत्तरी।