Lucknow News: मुरादाबाद परेड कार्यक्रम पर सीएम योगी,मुरादाबाद को मिलेगी 400 करोड़ रुपये की सौगात

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ 2 सितंबर को मुरादाबाद में 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम और अन्य चीजें शामिल है। नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट भी शामिल है। रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी मुख्य अतिथि होंगे।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम व अन्य चीजों को शामिल किया गया है। साथ ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट इसमें शामिल होंगे। रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी ने आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 41.51 किलोमीटर लंबी सड़कों के चौड़ीकरण,र्निमाण की घोषणा करेंगे। इसके अलावा गांव रतनपुर कला में तीन एकड़ में मिनी स्टेडियम की सौगात देंगे। इस स्टेडियम पर करीब 7.72 करोड़ रुपया खर्च होगा।

सीएम योगी करेंगे लोकार्पण

प्रमुख रूप से मुरादाबाद महानगर के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से लोकाशेड पुल पर कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष होने पर विजय स्तंभ,पैनल,क्रिकेट खिलाड़ी और कुछ खास पलों का चित्रण,योग मुद्रा पैनल,काकोरी ट्रेन एक्शन,फुटपाथ वेडिंग जोन,कांठ रोड पर ग्रीन वेल्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

आईटीआई के 2500 छात्रों को टेबलेट बांटे जाएंगे—सीएम

सीएम योगी के कार्यक्रम में आईटीआई के छात्रों को टेबलेट भी बांटे जाएंगें। कार्यक्रम में 2500 छात्रों को टेबलेट देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से कुछ छात्रों को सीएम स्वंय अपने हाथों से टेबलेट देंगे। छात्रों के लिए एक बार फिर से सुनहरा मौका मिला है।

रोजगार मेले में बांटेगे नियुक्त पत्र

वृहद रोजगार मेले में करीब 100 कंपनियां हिस्सी ले रही है। यह कंपनियां 16100 रिक्तियों के सापेक्ष साक्षात्कार लेंगी। साक्षात्कार के बाद चयनित कुछ युवाओं को सीएम स्वंय अपने हाथ से नियुक्त पत्र देंगे।

रतनपुर कंला में 7.72 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम

सीएम योगी कुंदरकी क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा करेंगे। गांव में यह स्टेडियम तीन एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है। इसका एस्टीमेट भी तैयार हो गया है। इसके निर्माण में 7.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें स्टेडियम की चहारदीवारी,मल्टी परपज बड़ा हाल बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों की तैयारी के लिए स्थान मिल सकेगा।