Lucknow News: इंस्टाग्राम के 5 ऐसे टीचर जो खूब हंसाते हैं और डांटते भी हैं,याद आ जाएंगे स्कूल के दिन

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/खनऊ। हम सब के पास शिक्षकों से जुड़ी कई यादें हैं। पहली बार स्कूल जाने से लेकर यूनिवर्सिटी तक हम शिक्षकों की सोहबत में जीवन का एक लंबा वक्त बिताते हैं। हमारे व्यक्तित्व और सोच के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ शिक्षकों को हम प्यार करते हैं। कुछ को हम इसलिए याद करते हैं कि,उन्होंने हमें किसी न किसी तरह प्रेरित किया। शिक्षक दिवस के मौके पर हम लेकर आए हैं कुछ इंस्टाग्राम रील,जो अलग-अलग तरह के शिक्षकों को बखूबी दर्शाती हैं।

नो-नॉनसेंस,टीचर

हर स्कूल में कुछ नो-नॉनसेंस टीचर होते हैं। जो सभी स्टूडेंट्स के साथ समान व्यवहार करते हैं। उनके अपने नियम होते हैं,जिन्हें कोई भी नहीं तोड़ सकता। @avidixit10 नाम के इंस्टा अकाउंट पर ऐसे ही टीचर की एक रील है। जिसमें एक नो-नॉनसेंस टीचर और स्टूडेंट के बीच दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। इसमें स्टूडेंट चापलूसी करते दिखता है और टीचर भड़क जाते हैं।

सबके प्यारे टीचर

कुछ टीचर ऐसे होते हैं,जिनसे सबकी रूह कांपती है। वहीं,कुछ टीचर को हर कोई पसंद करता है। वे बच्चों की समस्याएं सुनते और उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी दूसरे टीचर के गुस्से से भी बचा लेते हैं। इन टीचर्स की अलग ही लेवल की फैन फॉलोइंग होती है। सीनियर स्टूडेंट्स के साथ दोस्त की तरह होते हैं और जूनियर्स के साथ अभिभावक की तरह। @hellopreksha_ नाम के एक इंस्टा अकाउंट पर बिल्कुल ऐसे ही एंजल टीचर की मिमिक्री वाली एक रील है।

अंग्रेजी के सख्त टीचर

इंग्लिश सब्जेक्ट के टीचर्स के अपने तरीके होते हैं। वे स्पष्ट और अच्छी तरह बोलने वाले होते हैं। कई इंग्लिश टीचर्स को स्टूडेंट्स का लोकल लैंग्वेज में बात करना बर्दाश्त नहीं होता। ऐसे टीचर्स को हम पसंद नहीं करते थे। पीछे मुड़कर देखने पर उनकी मजेदार बातें अब गुदगुदाती हैं। ऐसे ही इंग्लिश टीचर की मिमिक्री वाली एक दिलचस्प रील @analeecerejo नाम के इंस्टा अकाउंट पर नजर आई दिलचस्प अंदाज में पढ़ाने वाले टीचर है।

कुछ टीचर्स के पास बोरिंग विषयों को भी मजेदार तरीके से पढ़ाने का हुनर होता है। जैसे कि, @dancingprofessor1936 नाम के अकाउंट पर शेयर की गई रील में है। इस फन प्रोफेसर ने पढ़ाने के मजेदार तरीके का पता लगा लिया है। इस रील में टीचर पढ़ाते समय डांस स्टेप्स का इस्तेमाल करते हैं। पढ़ाने को लेकर अति उत्साही टीचर है।

उत्साहित शिक्षक

कुछ स्कूल टीचर अपने काम को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं। वे बच्चों को पढ़ने में रुचि जगाने के नए-नए तरीकों के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं। इसके लिए वह कला से लेकर संगीत तक सब कुछ सीखते हैं। हर एक उत्साही स्कूल टीचर के पास पढ़ाने के मजेदार तरीके होते हैं। हाल ही में डांसिंग मैथ्स टीचर का एक वीडियो वायरल हुआ है।