lucknow Crime News:बाएं हाथ की कोहनी के नीचे लिख है एस एम ठाकुर,बीकेटी में नन्दना रेलवे लाइन किनारे पाया गया कटा हुआ शव

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बख्शी का तालाब इलाके के नन्दना रेलवे लाइन किनारे शनिवार की सुबह एक लगभग 40 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव पाया गया। रेलवे की सूचना पर पुलिस ने पहुचकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक के बाएं हाथ पर एस एम ठाकुर लिखा है। लेकिन इसके बाद पुलिस जानकारी नही मिल सकी…

कौन है एस एम ठाकुर मृतक अथवा और कोई

पुलिस के मुताबिक मृतक की बाए हाथ की कोहनी पर एक नाम गुदा हुआ है। एस एम ठाकुर लेकिन इसके अतरिक्त ऐसी कोई वस्तु नही मिल सकी है जिससे यह पता चल सके कि मृतक ही एस एम ठाकुर है। आस पास और राहगीरों से इसकी शिनाख्त करवायी गयी लेकिन सफलता नही मिल सकी।

72 घंटें का इंतजार फिर होगा पोस्टामार्टम

शव की अभी शिनाख्त नही हो सकी है इसलिए 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए शव पोस्टामार्टम हाउस में रहेगा इसके बाद इसका पोस्टामार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद हत्या अथवा आत्महत्या के रहस्य से पर्दा उठेगा