बख्शी का तालाब इलाके के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के पास हाइवे कट को साइकिल से पार कर रही एक बीए की छात्रा को अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल लगभग 20 वर्षीय पायल उर्फ मुस्कान को नजदीकी राम सागर मिश्र हॉस्पिटल राहगीरों की मदद से पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्गा शिक्षा निकेतन में बीए की छात्रा
पुलिस के मुताबिक छात्रा देवरी रुखारा स्थित दुर्गा शिक्षा निकेतन में बीए की छात्रा है वह साइकिल से घर बीकेटी होकर जा रही थी। राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के पास स्थित हाइवे के कट से पार करने के दौरान अज्ञात कार की चपेट में आ गयी।पुलिस ने शव को पोसटामार्टम के लिए भेज दिया है। कार की तलाश के लिए सीसी टीवी फुटेज देखें जा रहे है।
परिवार में मचा कोहराम,पहुचे राम सागर मिश्र मर्चुरी
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर बख्शी का तालाब कस्बे में एक होजरी दुकान पर काम करने वाले मृतका के पिता मौके पर पहुंचे।बेटी का खून से लथपथ शव देखकर पछाड खाकर गिर पड़े। कुछ देर बाद मां और रिश्तेदार भी आ पहुंचे। जिसके बाद कोहराम मच गया। बताया जा रहा है मृतक तीन बहन थी।