उत्तर प्रदेश/लखनऊ। यूपीएससी ने मेंस परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार मेंस एग्जाम में शामिल होंगे,वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मेंस परीक्षा 20,21,22,28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होंगे,वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 13 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा,जहां अभ्यर्थियों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी। फिर सबमिट पर क्लिक करें,जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा। अब अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें।भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास वही होंगे शामिल
इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी में 1056 पदों को भरा जाएगा,जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई थी और 5 मार्च 2024 को खत्म हुई थी। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को किया गया था और रिजल्ट की घोषणा 1 जुलाई 2024 को की गई थी। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं,सिर्फ वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।