Lucknow Crime News:मिटटी के डम्पर से 16 वर्षीय आकाश मौर्या की मौत,ग्रामीणों का प्रदर्शन, हंगामा, एम्बुलेंस पर पथराव,बीकेटी इलाके के इटौंजा थाना क्षेत्र में हुई घटना

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में बेअंदाज दौड़ रहे मिट्टी के डंपर ने छीनी एक 16 साल के किशोर की जान ले ली। किशोर आकाश मौर्या अपने मवेशी चराने ले जा रहा था पीछे से मिटटी भरने जा रहे डम्पर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। किशोर की मौत के बाद नाराज और आ्क्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा और जमकर बवाल किया।

इटौंजा के बगहा गांव में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

आकाश मौर्या की मौत से नाराज ग्रामीणों ने उसके शव को गांव की रोड पर रखकर खूब हंगामा काटा व प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने परिजनो के लिए 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग डम्पर चालक ,डम्पर मालिक और खनन करवाने वाले की गिरफतारी की मांग करते रहे।

सीतापुर हाइवे जाम के लिए शव लेकर चले ग्रामीण,पुलिस से हुई धक्का मुक्की

बगहा रोड से शव को हटाने के लिए पुलिस बल पहुंचा तो उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की हुई। ग्रामीण नही माने वह साइकिल ठेलिया पर शव रखकर सीतापुर हाइवे जाम करने के लिए चल पडे। लेकिन गांव के बाहर आने पर पुलिस बल ने उनको रोक लिया। ग्रामीणों ने पुलिस बल धकेलकर पीछे हटा दिया। जिसके बाद फिर कई अन्य थाना क्षेत्रों बख्शी का तालाब,महिंगवा,मडिंयाव,सैरपुर से पुलिस फोर्स को बुलाया गया।

साढे पांच घंटे चला प्रदर्शन और रोड़ जाम,पुलिस पर गम्भीर आरोप

सुबह एक बजे की घटना के बाद बगहा गांव की सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कई बाद ग्रामीणों और पुलिस की भिडंत के चलते अफरा तफरी सामने आयी लेकिन फिर स्थिति नियंत्रण में आ गयी। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां गांव में डम्पर चालक बहुत तेज गति से डम्पर लेकर निकलते है। जिसकी वजह से पिछले डेढ माह के दौरान कई मवेशी मर चुके है।पुलिस से शिकायत के बाद कोई फर्क नही पड़ा।

एम्बुलेंस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

शव लेने के लिए मौके पर 108 एम्बुलेंस मौक पर पहुची। लेकिन उसे भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को घेर लिया उस पर पथराव करते हुए लाठी डंडों से हमलावर हुए लेकिन त​बतक चालक ने फुर्ती दिखाते हुए उसे भगाकर बाहर ले गया। लेकिन फिर भी उसे पर ईटे पत्थर और डंडे पड गए।

मां मीना ने डम्पर चालक पर दर्ज करवाई एफआईआर

पुलिस मां मीना की शिकायत पर डम्पर चालक अभिषेक यादव निवासी सुभाननगर अरिगवां थाना महिंगवा पर एफआईआर दर्ज किया है। उसे गिरफतार करके डम्पर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।