उत्तर प्रदेश/लखनऊ। क्रिकेट के नए उभरते खिलाड़ियों के लिए लखनऊ क्रिकेट स्कॉलरशिप एक बेहतरीन मौका साबित हो रहा है। मेहनत के बल पर क्रिकेट में अपना स्थान बनाने का! इसके तीसरे सीजन में पीलीभीत के अनुराग सिंह को एक साल की स्कॉलरशिप जीती है।
तीन मैचों में अनुराग ने लिए 14 विकेट
अनुराग ने तीन मैचों में 14 विकेट हासिल कर नम्बर वन पर आखिरी तक बने रहे। डायरेक्टर सरोज यदुवंशी ने बताया कि,इसी साल मार्च के महीने में क्रिकेट एकॉडमी आफ पठांस… में हुए ट्रायल में अनुराग को आगे के मैच खेलने के लिए चुना गया था। जिसमें उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
अनुराग को किया गया सम्मानित मिली 1.14 लाख की स्कॉलरशिप
डायरेक्टर सरोज यदुवंशी ने बताया कि,इस एक साल की स्कॉलरशिप में एकॉडमी फीस 42 हजार रुपए और एक साल की हॉस्टल फीस 72 हजार रुपए मिलेगी। कई क्रिकेट खिलाडियों ने यह मौका पाया है। जिसमें पीलीभीत के अनुराग सिंह शामिल है।