उत्तर प्रदेश/लखनऊ। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। इस शो में कई सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक,शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में 2 नाम कंफर्म हो गए हैं।
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। फैन्स इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने सोमवार को बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो सलमान खान की आवाज के साथ रिलीज किया है। जानकारी के मुताबिक,शो 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। मेकर्स अपनी तरफ से लगभग हर तैयारी कर चुके हैं और रिपोर्ट्स में कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं।
सलमान की पोस्ट
बिग बॉस 18 के प्रोमो को सलमान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है,जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्रोमो शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने इसकी थीम भी रिवील कर दी है। प्रोमो के मुताबिक,इस साल बिग बॉस 18 का सारा खेल ही टाइम ट्रेवल का होगा। अब जब प्रोमो आ गया है तो कंटेस्टेंट्स के नाम भला पीछे कैसे रह सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो गए है।
शोएब इब्राहिम और धीरज धूपर की एंट्री
ऐसा अटकलें थीं कि,धीरज धूपर और निया शर्मा बिग बॉस 18 में आने वाले हैं। वहीं,अब कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल हो गया है। शो के लिए शोएब का नाम लंबे समय से लिया जा रहा था और एक्टर ने खुद इस शो में जाने से इनकार किया था। आर इक्सप्रेस भारत के सूत्रों के मुताबिक,जब कोई बिग बॉस साइन करता है,तो वो एक एनडीए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के साथ आता है,इसलिए वो पहले से ही इस खबर को कंफर्म नहीं करते। बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान, साई केतन राव ने भी पहले इस खबर को नकारा था,लेकिन बाद में शो में दिखे थे,इसलिए शोएब आने वाले सीजन का हिस्सा होने वाले हैं।
बिग बॉस 18 में होंगे 18 कंटेस्टेंट्स
इस साल शो में कुल 18 कंटेस्टेंट होंगे। इसके अलावा,ईशा कोप्पिकर भी बिग बॉस 18 में दिख सकती हैं। शुरू में ईशा बिग बॉस मराठी के लिए बातचीत कर रही थीं,लेकिन हिंदी वर्जन के साथ एक्सपोजर को देखते हुए,वो सलमान खान वाले शो में शामिल हो सकती हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि,धीरज इस सीजन में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगे। उन्हें शो में आने के लिए 5 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी।
निया शर्मा भी होंगी बिग बॉस 18 का हिस्सा
आर इक्सप्रेस भारत की रिपोर्ट के मुताबिक,निया ने दो दिन पहले ही अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इंडियन एक्सप्रेस ने सोर्स के हवाले से बताया कि,निया पहले से ही लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा हैं और शो को जनवरी 2025 तक एक्सटेंशन मिल गया है,इसलिए चांस काफी कम हैं कि,वो बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगी। अगर निया लाफ्टर शेफ्स को बीच में ही छोड़ने का फैसला करती हैं, तो वो इस शो में एंट्री ले सकती हैं।
बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स
अब तक,शोएब इब्राहिम,धीरज धूपर,देब चंद्रिमा सिंहा रॉय और एक्ट्रेस चाहत पांडे को भी बिग बॉस 18 के लिए लॉक कर दिया गया है। इनके अलावा,एक्टर रित्विक धनजानी से बिग बॉस 18 के लिए बातचीत की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही लॉक किया जा सकता है। हालांकि,अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है।
वहीं,इस सीजन में शामिल होने वाले बाकी कंटेस्टेंट्स में केदार आशीष,नियति फतनानी,शांति प्रिया, जन्नत ज़ुबैर और मिस्टर फैजू, दीपिका आर्य, ठगेश और मैक्सटर्न जैसे नाम शामिल हैं.
ऐसा है बिग बॉस 18 का प्रोमो
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया है। जिसको सलमान खान ने आवाज दी है और बिग बॉस की आंख सैंड टाइमर में घूमती नजर आ रही है। प्रोमो में सलमान खान कहते हैं बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर,अब होगा टाइम का तांडव। कलर्स टीवी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। आप भी हो जाइए सीजन 18 के लिए तैयार हैं।
फैन्स हुए एक्साइटेड
प्रोमो देखने के बाद फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। वो प्रोमो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-चलो 2-3 महीने का एंटरटेनमेंट फिक्स हो गया। वहीं,एक और यूजर ने लिखा-इस बार तगड़ी टीआरपी आने वाली है।