उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब इलाके के इटौजा थाना क्षेत्र का नगर चौगवां गांव में शाम होते ही ग्रामीण लाठी डंडा लेकर इन दिनों पहरा लगा रहे है।ग्रामीण कहते है कि शाम होते ही उनके घरों पर पत्थर बरसने लगते है। यह कहानी पिछले 10—12 दिनों से चल रही है। बुधवार को भी पहले रमेश कनौजिया के घर पर शाम होते ही किसी पत्थर फेंक करके गांव की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया।
गांव वाले परेशान अब दे रहे रात में पहरा
गांव के रहने वाले ओम मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से ग्रामीण इस समस्या से परेशान है।लेकिन रात में पत्थर फेंकने वाले का आजतक पता नही चल सका है। नगर चौगवां के रहने वाले हरि मोहन,रमेश कनौजिया,बंगाली बाबू,आनन्द श्रीवास्तव सहित गांव के लोग रात भर जगते है पहरा लगा रहे है। क्योंकि इनके घरों पर शाम होते ही पत्थर गिरते है।
रेलवे लाइन पर प्रयोग किए जाने वाले है पत्थर
ग्रामीणों का आरोप है कि,किसी शरारती तत्व का यह काम है जो शाम होते ही अपनी हरकत पर आमादा हो जाता है। जिसकी हरकत का खमियाजा ग्रामीणों का भुगतना पड रहा है। बुधवार को भी यह घटना एक एक कर कई घरों पर हुई है। इसके बाद से पांच से दस की संख्या में जगह जगह ग्रामीण जमा होकर पहरा दे रहे है।
पिछले दस दिनों से हो रही पत्थरों की बारिश,महिला का सिर फूट गया
ग्रामीण बताते है कि पिछले दस दिनों से यह क्रम चला आ रहा है। गांव में हरि की बहू के सिर पर पत्थर लगने से उसका सिर फट गया था। नगर चौगवां प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले में उन्होने इटौंजा पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जांच भी किया था लेकिन कोई मिल नही सका। प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया कि,पुलिस जांच कर रही है।