Bihar News: स्टडी किट और टूल किट योजना का उठाए लाभ,मुफ्त में मिलेगा सुनहरा मौका

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। यदि आप कमजोर वर्ग से आते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही फाइदे मंद साबित हो सकती है। बिहार सरकार ऐसे लोगों की मदद करने के लिए एक स्टडी किट और टूल किट योजना लाई है। इस योजना के तहत आगे की पढ़ाई के लिए और हुनरमंद लोगों को उनके व्यवसाय से जुड़े टूल देकर उनकी मदद की जाएगी। हालांकि,टूलकिट योजना का लाभ ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर ले पाएंगे। इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने कहा है कि,अवर प्रादेशिक नियोजनालय,दरभंगा स्टडी किट और टूल किट योजना के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

टूल किट योजना का लाभ ऐसे लाभार्थियों को दिया जाएगा जो ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर का कोर्स किए हुए हैं। ऐसे लोगों को उनके कोर्स से संबंधित टूल किट उपलब्ध कराया जाता है जिससे कि,उनको अपना रोजगार शुरू करने में सहायता मिल सके। स्टडी किट के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को जरूरी किताबें और गाइडेंस दिया जाएगा।

लाभ प्राप्त करने के लिए नियम

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार या इससे कम है। इसका लाभ दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और ट्रांसजेंडर लोगों को मिलेगा। टूल किट योजना के लिए उम्र सीमा 18-35 वर्ष है। स्टडी किट योजना के लिए उम्र सीमा प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित उम्र सीमा के अनुसार है।

शैक्षणिक योग्यता

टूल किट योजना के लिए न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए। स्टडी किट योजना के लिए यूपीएससी,बीपीएससी,एसएससी,बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का प्रमाण होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

योजना के लिए एन.सी.एस. पोर्टल पर प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा करना होगा। संयुक्त श्रम भवन,रामनगर,लहेरियासराय, आई.टी.आई. के निकट अवर प्रादेशिक नियोजनालय,दरभंगा में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

योजना के लाभार्थियों का चयन तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जाएगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय,दरभंगा द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं।