Lucknow Crime News:मायके से पति के साथ पत्नी पहुंची पत्नी की संदिग्ध मौत,ससुराली जनों पर केस लखनऊ के माल इलाके में हुई घटना

Share

Loading

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर इलाके की रहने वाली महिला अपने पति के साथ मंगलवार की रात नौ बजे पति के साथ ससुराल पहुची।लेकिन यह क्या महिला के ससुराल पहुचने के दो घंटे बाद ही उसकी सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वाहिता की दो घंटे बाद रात साढ़े बारह बजे संदिग्ध मौत हो गयी। विवाहिता के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ससुर ने बहू के मायके किया फोन बताया कि,जहर पीने से हो गयी मौत

पति विपिन के पिता ने फोनकर मृतक मानसी के मायके जानकारी दी कि आप की बेटी जहर पी लिया है जिससे उसकी मौत हो गयी। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही घर मे चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते मानसी के परिजन ग्रामीणों के साथ बेटी की ससुराल पहुच गये जहाँ पहुचने पर पता चला कि सैदापुर के एक निजी अस्पताल में है। जहाँ पहुचने पर मानसी मृत अवस्था मे मिली। मानसी के पिता ने पति विपिन सास प्रियंका, दादी मालती वर्तमान ग्राम प्रधान व फुफुवा ससुर अनिल निवासी टंटापुरवा थाना सैरपुर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

दो साल पहले हुई थी माल से शादी

सैरपुर थाना क्षेत्र के निवासी केशनपाल वर्मा ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले उन्होंने अपनी 22 वर्षीय बेटी मानसी की शादी माल थाना क्षेत्र के बघोलवा गांव निवासी विपिन वर्मा के साथ किया था। शादी के कुछ दिन बाद पति विपिन व उनके परिवारीजन दहेज की मांग को लेकर उससे मारपीट कर प्रताणित करने लगे।

चार दिन पहले मायके छोडकर गया था पति विपिन

मृतका के पिता के अनुसार चार दिन पहले विपिन मानसी को उसके माता पिता सैरपुर टंटापुरवा छोड़कर कही चला गया था। आरोप है कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे विपिन मानसी को विदा कराने सैरपुर उसके गांव पहुचा। रात अधिक होने पर उसे रात में ले जाने पर मना किया। लेकिन वह लड़ाई झगड़ा करने आमादा हो गया। काफी मना करने पर भी वह मानसी को रात में ही लेकर चला गया।

पति गिरफतार पूछतांछ जारी,चार पर केस दर्ज

माल इलाके में हुई इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक माल विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि,सैरपुर थाना टंटापुरवा निवासी निवासी केशनपाल वर्मा की शिकायत पर चार लोगों विरुद्ध मुकदमा केस दर्ज कर लिया गया है। पति विपिन से पूछताछ की जारही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।