Fired Lucknow News: लखनऊ के लाटूश रोड पर बिल्डिंग में लगी भीषण आग,आग की चपेट में आया पास का मकान,मौके पर फायर ब्रिगेड टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर गुरुवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर को भागने लगे। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड का दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि यह आग बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लगी है। बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गुरुवार को राजधानी के अमीनाबाद के लाटूश रोड स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आ लग गई देखते ही देखते आग बिकराल रूप ले लिया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वहीं आग के कारण बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

फायर ब्रिगेड टीम ने बचाई लोगो की जान

लोगों को घरों से बाहर निकालने का काम शुरू किया प्रत्यक्षदर्शियां ने बताया कि,आग लगने के बाद कई लोग अपने घरों में कैद हो गए। वह परेशान थे कि,वे कैसे बाहर निकलें और अपनी जान बचाएं। इस दौरान जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो उनकी जान में जान आई। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल जहां आग बुझाने में जुट गई तो वहीं टीम के कुछ सदस्यों ने लोगों को घरों से बाहर निकालने का काम शुरू किया। बिल्डिंग में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखी गई। बिल्डिंग से बाहर आये कुछ लोंगों ने बताया कि,आज फायर ब्रिगेड की टीम नहीं मौके पर पहुंची होती तो काफी परेशानी हो सकती थी। गलीमत रही की फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की जान बचाई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शॉर्ट सर्किट से लगी आग बिल्डिंग में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि, अचानक उन्होंने बिल्डिंग के तीसरी मंज़िल से धुआँ निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक फ़ायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया। आग तीसरी मंजिल पर लगी होने के कारण फ़ायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को उसे बुझाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त का सामना करना पड़ा। आखिर में हाइड्रोलिक क्रेन बुलायी गई। जिसकी सहायता से तीसरे मंज़िल पर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।

दूसरे मकान भी ले ली खबर

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का गोदाम था। जानकारी के मुताबिक बता दें कि,बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का गोदाम था,जोकि पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को दीवार तोड़कर उसमें सुराख़ करना पड़ा,जिससे आग जल्दी बुझाई जा सके। आग ने आसपास के एक और मकान को अपनी जद में ले लिया।