CM Yogi News: जो लोग 370 को कोसते थे,वो आज हरे राम,हरे कृष्ण बोलते हैं-CM योगी…मौलवी ने सीएम किया राम—राम

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। जम्मुकश्मीर के एयरर्पोट पर सीएम योगी ने एक मौलवी के मुहं से सुना राम—राम,370 समाप्त होने का प्रभाव—सीएम योगी। जम्मुकश्मीर एयरर्पोट पर एक मौलवी ने शियम से राम—राम किया। तो सोच में पड़ गए सीएम योगी।

हरियाणा चुनाव प्रचार फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में उपस्थित होने के लिए जम्मूकश्मीर के एयरर्पोट पर पहुंचे सीएम योगी। बारिश की वजह से एयरर्पोट पर थोड़ी देर रूकना पड़ा। मौसम खराब ​होने के कारण एयरर्पोट पर रूक गए।

मौलवी ने सीएम से किया राम—राम

सीएम योगी ने बताया कि,कल चुनाव प्रचार के लिए मैं जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं,फिर आवाज आई योगी साहब,राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे। जिसके बाद सीएम ने बताया कि,मुझे लग गया कि,यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे,संप्रभुता को चुनौती देते थे,आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। उन्होनें कहा कि,भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा,हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।