उत्तर प्रदेश/लखनऊ। अमन, देव मिश्रा व समीर सिंह ने लखनऊ जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में चमक बिखेरते हुए चैंपियन चुने गए। वहीं रवि सिंह व कुसुमलता राठौर ने क्रमश: पुरुष व महिला एथिलीट रोड़ रेस वर्गो में पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा रविवार को कुड़िया घाट बंधा रोड, हुसैनाबाद पर आयोजित चैंपियनशिप में बारिश के बावजूद लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए योग्य साइकिलिस्टों को 11 साइकिल
साइकिलिंग चैम्पियनशिप के रोड़ इवेंट में बालक अंडर-14 अमन, बालक अंडर-17 देव मिश्रा व पुरुष अंडर-23 में समीर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि समाजसेविका डॉ ज्योति सिंह व संयुक्त सचिव,ओलंपिक संघ लखनऊ डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर ज्योति सिंह ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए योग्य साइकिलिस्टों को 11 साइकिल प्रदान करने की घोषणा की है।
राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से लखनऊ टीम में चयनित खिलाड़ी आगामी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे।इन चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के चीफ कोच रोहित विक्रम सिंह (एनआईएस) की देखरेख में अभ्यास कराया जाएगा।
इन्होंने साइकिलिंग अतरिक्त प्रतियोगिताओं में बाजी मारी
रविवार को एलीट ग्रुप रोड इवेंट में पुरुष वर्ग में रवि सिंह पहले व चंद्रेश गुप्ता दूसरे व महिला वर्ग में कुसुम लता राठौर पहले व पवित्रा अरोड़ा दूसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर-14 रोड इवेंट में अमन बाजपेयी पहले, रियाज दूसरे व देवांश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका अंडर-14 में रोड इवेंट में प्रकृति राठौर एवं एमटीबी में काव्या चित्रांश ने पहला स्थान हासिल किया। बालक अंडर-17 रोड इवेंट में देव मिश्रा पहले, पलाश अरोड़ा दूसरे व राम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर 19 में इन्होने बाजी मारी
बालक अंडर-19 रोड इवेंट में ओंकार पहले, अक्षत गंगवार दूसरे व कार्तिक पाहूजा तीसरे, बालक अंडर-19 एमटीबी में प्रियांशु पहले स्थान पर रहे। पुरुष अंडर-23 रोड इवेंट में समीर सिंह पहले, अवनीश चतुर्वेदी दूसरे व वंश श्रीवास्तव तीसरे स्थान प रहे। वहीं महिला अंडर-23 रोड इवेंट में रत्ना सेन ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित रोड इवेंट स्पर्धा में संतोष जायसवाल पहले, गोवर्धन सिंह दूसरे व संदीप दास तीसरे स्थान पर रहे।